मोमोज का बिज़नेस कैसे शुरू करें, लागत, जोखिम, कमाई, समय, भविष्य, लाइसेंस, मार्केटिंग (How to Start a Momos Business: Investment, Risk, Profit, Time, Future, License, Marketing)
Momos business plan: दोस्तों मैं आप सभी से कहना चाहता हूँ कि यदि आप कम लागत में आप एक ऐसा बिज़नेस करना चाहते है जिसमे पहले महीने से ही इनकम शुरू हो जाये तो यकीन मानिये मोमोज का बिज़नेस एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। मेरे छोटे भाई के एक दोस्त ने मोमोज की शॉप खोली और उसकी तो किस्मत ही बदल गयी और अब वह एक सफल उद्यमी है।
चलिए मुद्दे की बात पे आते है। इसमें तो कोई दो राय नहीं है की मोमोज का स्टाल या शॉप आप किसी भी शहर या कस्बे में खोल दो तो यह चलेगा ही चलेगा। बात ज़ायके की हो तो पब्लिक आ ही जाती है। आप कम पैसे से भी इस व्यवसाय को शुरू करके अच्छा खासा मुनाफ़ा कमा सकते हो। आज के इस ख़ास लेख के माध्यम से हम आपको मोमोज के बिज़नेस की पूरी जानकारी विस्तार से बताएँगे।
कृपया ध्यान दें कि इस लेख में प्रदान की गई जानकारी को पूरा पढ़ें, ताकि आप व्यापार को सरलता से शुरू कर सकें और आपको इस व्यापार से संबंधित सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी प्राप्त हो सके। चलिए, बिना किसी विलंब के हम इस जानकारी को विस्तारपूर्वक पढ़ें। चलिए शुरू करते है।
मोमोज क्या होता है।
मोमोज एक प्रकार का पॉपुलर स्ट्रीट फ़ूड है जो अपने लज़ीज़ स्वाद के लिए जाना जाता है, लोग इसकी सुर्ख लाल चटनी के दीवाने हैं. अगर सच कहूँ तो इस आर्टिकल को लिखते लिखते मेरे मुँह में पानी आ रहा है, आशा है कि आपके मुँह में भी पानी आ रहा होगा। इंडिया में आज कल मोमोज को काफी पसंद किया जा रहा है। मोमोज को मैदा से बनाया जाता है, जिसमे स्टफ़िंग के रूप में सब्ज़ियां, पनीर इत्यादि भरा जाता है। मोमोज व्यंजन की लोकप्रियता बढ़ रही है और यह भारतीय खाद्य उद्योग में एक लाभदायक व्यवसाय बन गया है।
मोमोज का बिजनेस क्या है
मोमोज का बिज़नेस एक बहुत ही मुनाफे वाला बिज़नेस है. इसमें लगभग 50% -70% तक की इनकम है। इस बिज़नेस में सिर्फ आपको अच्छे से मोमोज बनाके ग्राहकों को सर्व करना होगा। आप अपने बजट के हिसाब से या तो एक मोमोज रेस्टोरेंट, खाद्य गाड़ी, ऑनलाइन डिलीवरी सेवा या होम डिलीवरी सेवा के माध्यम से मोमोज उपभोग करने वालों को सर्विस कर सकते हैं या फिर आप एक मोमोस कार्नर काउंटर या रेडी लगा कर भी बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हो। बाद में जब आपका बिज़नेस चलने लग जाये और आप एक ब्रांड बन जाये तो आप अपने मोमोज बिज़नेस का फ्रैंचाइज़ी (momos business franchise)भी चालू कर सकते हैं।
मोमोस का बिज़नेस आप B2C एवं B2B दोनों माध्यमों से कर सकते हो। मोमोस का बिज़नेस बहुत ही आसानी से शुरू किया जा सकता है। या फिर आप मोमोज को बनाकर उनको नजदीक के मोमोज विक्रेता एवं रेस्टारेंट वालों को बेच सकते हैं। हालाँकि इस लेख में हम B2C बिज़नेस के बारे में बातएंगे।
नोट: इस आर्टिकल में हम स्टीम मोमोज के बारे में बता रहे हैं। यदि आप फ्रोजेन मोमोज बिज़नेस (frozen momos business) के बारे में जानना चाहते है तो कृपया हमें कमेंट कर के बताये।
पढ़े : B2B और B2C क्या होता है और इनमे क्या अंतर है।
मोमोज के बिज़नेस की मार्केट मे डिमांड:
मोमोज की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी चीज से लगा सकते हैं की businesstoday की एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 में 1.06 करोड़ लोगो ने मोमोज आर्डर किये थे। गांव से लेकर कस्बे तक और कस्बे से लेकर शहर तक हर जगह मोमोज की बहुत डिमांड है। आप बेझिझक इस बिज़नेस को कर सकते हैं।
बस आपको इस बात का ख्याल रखना है की दुकान की जगह का चयन सही से करना है जहाँ पर ग्राहकों की संख्या उचित मात्रा में हो। दुकान के स्थान को चयन करते समय जिन बातों का ध्यान रखना चाहिए, उनके बारे में हम आपको इसी लेख में आगे बतायेगे। इसीलिए कृपया आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े।
मोमोस के बिज़नेस को कैसे स्टार्ट करें ?
कवि गिरधर जी ने सही कहा है की “बिना विचारे जो करे सो पाछे पछताय”/ अर्थात हमें किसी भी कार्य को सोच समझ के, प्लानिंग करके करना चाहिए। और प्लानिंग के हिसाब से ही कार्य करना चाहिए। बिना प्लानिंग के बिज़नेस स्टार्ट करने से आपको घाटा भी हो सकता है।
यदि आप भी मोमोज का बिज़नेस करके लाखो रुपये कामना चाहते है तो नीचे दिए गए लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े जिसे हमने काफी रिसर्च करके लिखा है। ध्यान रहे की आधा अधूरा ज्ञान बेकार होता है।
मोमज के लिए रॉ मटेरियल एंड मशीनरी
शुरुआत में आप हाथों से मोमोज बनाकर इस B2C मोमोज बिज़नेस को शुरू कर सकते है हालाँकि यदि आप बाद में आपको मोमोज बनाने की मशीन की जरूरत होगी जिससे आप कम समय में ज्यादा मोमोज बना सकेगे।
यदि आप B2B मोमोज का बिज़नेस करना चाहते हैं तो भी आप मशीन खरीद सकते है। Fully automatic मोमोज बनाने की मशीन की कीमत 2 .5 लाख रुपये के आस पास है। हालाँकि सेमि ऑटोमेटिक मशीन काफी सस्ती आ जाती है। चूँकि यह आर्टिकल B2C बिज़नेस के ऊपर आधारित है तो हम मशीनरी के बारे में अभी बात नहीं करेंगे।
आपको हाथ से मोमोस बनाने के लिए निम्न चीजों की आवस्यकता होगी :
- “मोमोस स्टीमर” – मोमोस को स्टीम करने के लिए। वेज के लिए अलग और नॉनवेज के लोए अलग
- मोमोज को बनाने के लिए सामग्री (इस लेख में नीचे पूरी जानकारी दी गयी है )
- काउंटर या टेबल – गैस स्टोव रखने के लिए
- सर्विंग प्लेट्स / दोना / डिस्पोजेबल प्लेट, पेपर गिलास -सूप के लिए
- मोमोस को स्ट्रीमर से निकालने का चिमटा
- चटनी रखने का बर्तन चटनी निकलने के लिए चमचा
- टिश्यू पेपर
- गैस स्टोव एवं गैस सिलिंडर
- कढ़ाई (फ्राई मोमोज के लिए )
- फ्राइड मोमोज निकलेंगे के लिए स्टील का स्पाइडर स्ट्रेनर
- खड़े होकर खाने के लिए प्लास्टिक फोल्डेबल टेबल – 2 या 3
- बैठने के लोए स्टूल इत्यादि
- सूप बनाने के लिए केतली
- मसाला के लिए प्लास्टिक या स्टील का मसाला कंटेनर
रॉ मटेरियल, बारदाना एवं मशीनरी कहाँ से ख़रीदे ?
आप इन सब चीजों को अपने आस पास की लोकल मार्किट की दुकान से खरीद सकते है। आप रॉ मटेरियल, बारदाना को ऑनलाइन Amazon या Flipkart से भी खरीद सकते हैं।
नोट: यदि आप मोमोस बनाने की सही मशीन उचित दाम पर खरीदना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते है या फिर हमें contact us पे जाकर हमसे संपर्क कर सकते है।
मोमोज कैसे बनायें
मोमोज को बनाने से पहले उन्हें सही तरीके से बनाना सीखना बहुत ही आवश्यक है। क्योकि यदि मोमोज का स्वाद नहीं आएगा तो ग्राहक एक बार खाने के बाद दोबारा नहीं आएगा और आपका धंधा बंद भी हो सकता है। लेकिन घबराने को कोई बात नहीं है हमने आपके लिए मोमोस बनाने की विधि इस लेख में नीचे विस्तार से समझाई हुई है। आपसे अनुरोध है की कृपया एक भी स्टेप को मिस ना करें।
मोमोज के प्रकार
मुख्य रूप से मोमोज 2 प्रकार के होते हैं , वेज मोमोज और नॉनवेज मोमोज। हालाँकि इसमें भी फिर आगे कई प्रकार के मोमोस बन सकते हैं जैसे की फ्राइड मोमोज, पनीर मोमोज़ इत्यादि। हम चाहते है की आप कंफ्यूज न हो इसीलिए नीचे हमने एक लिस्ट के रूप में मोमोज के प्रकार को लिख दिया है.
- वेज मोमोज
- पनीर मोमोज
- वेज फ्राइड मोमोज
- सोयाबीन मोमोज (वैकल्पिक )
- चिकन मोमोज
- चिकेन फ्राइड मोमोज
नोट: आप प्योर वेज मोमोज शॉप भी ओपन कर सकते हैं. जहा पर आप सिर्फ वेज वाले मोमोस हो बेचेंगे। इससे आपकी एक अलग ही पहचान बनेगी।
वेज मोमोज को बनाने के लिए जरूरी सामग्री की जानकारी
वेज मोमोज तैयार करते समय आपको कुछ सामग्री की आवश्यकता होगी और उस सामग्री के बारे में जानकारी नीचे दिए गए पॉइंट्स में है। कृपया ध्यान से पढ़ें और इसी आधार पर मोमोज के लिए सामग्री का उपयोग करें। नीचे दी गई जानकारी मोमोज बनाने के लिए 3 से 4 लोगों के लिए आवश्यक सामग्री की है और आप मात्रा को बढ़ाकर या कम करके इसका उपयोग कर सकते हैं।
- आपको तीन से चार गोली काली मिर्च की जरूरत होगी।
- आपको 9 से 10 लहसुन की कली चाहिए होंगी।
- आपको कम से कम आधा कप मैदा चाहिए होगा तीन से चार लोगों के लिए मोमोज बनाने के लिए।
- आपको चार से पांच पीस बारीक कटे हुए अदरक की आवश्यकता होगी।
- आपको अपने स्वादानुसार एक चम्मच नमक की आवश्यकता होगी।
- आपको एक टेबलस्पून हरे प्याज की चाहिए होगी, जो कटा हुआ हो।
- आपको तीन से चार लोगों के लिए मोमोज बनाने के लिए कम से कम आधा कप मैदा चाहिए होगा।
- आपको एक खड़ा गाजर चाहिए होगा।
- मोमोज पेस्ट तैयार करने के लिए आपको पानी की आवश्यकता अनुसार होगी।
- आप हरी मिर्च का उपयोग अपने अनुसार कर सकते हैं।
- आपको आधा कप गोभी की आवश्यकता होगी।
वेज मोमोज को बनाने की विधि
अभी तक हमने मोमोज बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री की जानकारी प्राप्त की है और अब हम आगे मोमोज बनाने की विधि के बारे में विस्तार से जानेंगे। यदि आप मोमोज व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो आपको स्वादिष्ट और लाजवाब मोमोज बनाने का कारोबार आना चाहिए ताकि आपके पास ग्राहकों की भीड़ लगती रहे।
हमने नीचे एक-एक करके मोमोज बनाने की विधि को स्टेप-बाय-स्टेप तरीके से बताया है और इन सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करने के बाद आप मोमोज बनाना सीखेंगे और इस व्यवसाय की शुरुआत कर सकेंगे।
- मैदा और नमक को एक बाउल में मिलाएं।
- पानी के सहायता से गूंधें और मैदा को मुलायम करें।
- आटे को तेल से ग्रीस करें और 30 मिनट तक ढक दें।
- कड़ाही में तेल गर्म करें और बारीक कटा हुआ लहसुन, अदरक और काली मिर्च डालें। इसमें बारीक कटा हुआ हरा प्याज डालें और तेज आंच पर पकाएं।
- बारीक कटी हुई गाजर और पत्ता गोभी भी डालें और तेज आंच पर पकाएं। मिर्च और नमक डालें।
- सब्जियों को अच्छी तरह पकाएं और स्टफिंग मिश्रण तैयार करें।
- मैदा लेकर गूंथें, गेंद बनाएं और फ्लैट करें।
- थोड़ा मैदा और रोलिंग पिन का उपयोग करके रोल करें। स्टफिंग टेबलस्पून के साथ बीच में रखें।
- मोमोज का आकार देते जाएं और सभी स्टॉपिंग को एक जगह पर रखें। बंडल बनाएं और मोमोज को सील करें।
- मोमोज को स्टीम करने के लिए स्टीमर में व्यवस्थित ढंग से रखें।
- मोमोज को 8 -10 मिनट तक स्टीम करें।
- 10 मिनट बाद, मोमोज पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे। इसे लाल चटनी और मायोनीज़ के साथ परोसें।
- इस तरह आप आसानी से मोमोज़ बना सकते हैं और इसे व्यवसायिक रूप से शुरू कर सकते हैं।
वेज सूप बनाने की विधि
नीचे आपके लिए वेज सूप बनाने की विधि दी गई है और साथ ही आवश्यक सामग्री की भी सूची है:
सामग्री:
- 1 कप सब्जियाँ (पत्तागोभी, गाजर, मटर, शिमला मिर्च, फ्रेश कॉर्न आदि), छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
- 1 मध्यम आकार का प्याज, बारीक़ कटा हुआ
- 4-5 लहसुन की कलियाँ, बारीक़ कटी हुई
- 1 टमाटर, बारीक़ कटा हुआ
- 1 टेबलस्पून तेल
- 4 कप पानी
- 1/2 चम्मच नमक
- 1/4 चम्मच काली मिर्च
- 1/2 चम्मच हल्दी
- 1/2 चम्मच गरम मसाला
- हरी धनिया पत्ती, बारीक़ कटी हुई, सजाने के लिए
विधि:
- 1. एक कड़ाही में तेल गर्म करें। उसमें प्याज और लहसुन डालें और सोने के रंग तक सांतें।
- 2. अब उसमें टमाटर डालें और सही पकाएं ताकि वे नरम हो जाएं।
- 3. सब्जियाँ डालें और उन्हें 2-3 मिनट के लिए पकाएं।
- 4. पानी, नमक, काली मिर्च, हल्दी और गरम मसाला डालें। अच्छे से मिलाएं।
- 5. अब उसे धीमी आंच पर 15-20 मिनट तक पकाएं, जब तक सब्जियाँ नरम और पकी न हो जाएं।
- 6. सूप को गाढ़ा और मज़ेदार बनाने के लिए उसमे थोड़ा आरारोट डालकर थोड़ी देर और पकाएं।
- 7. हरी धनिया पत्ती से सजाएं और गर्मा-गर्म सूप सर्व करें।
- 8. स्वाद बढ़ाने के लिए आप इसमें ऊपर से चाट मसाला डाल सकते हैं।
- अब गरमा गरम सूप सर्व करें।
नोट: ग्राहक से सूप के पैसे चार्ज ना करें, इससे आपके कस्टमर्स ख़ुशी से झूम उठेंगे।
मोमोज के बिज़नेस के लिए कितनी जगह चाहिए होगी
मोमोज का बिज़नेस आप एक छोटी सी दुकान से शुरू कर सकते है। यदि आप चाहे तो मार्किट में एक स्टाल भी लगा सकते है जिसके लिए आपको ३ मीटर का चौड़ाई वाली जगह भी पर्याप्त रहेगी। फिर जब आपका बिज़नेस चलने लगेगा तब यकीन मानिये सब कुछ अपने आप खुद व खुद सेट हो जायेगा। जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है वह है सही जगह का चुनाव जहाँ पर अधिक से अधिक ग्राहक आते हो।
मोमोज की दुकान के लिए सही जगह का चुनाव कैसे करें।
मोमोज बिज़नेस को आपको एक ऐसे स्थान पर स्थापित करना चाहिए जहाँ अधिकांश लोग आते-जाते रहते हैं। आप विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, मार्किट एरिया और बड़े कार्यालयों के स्थान का चयन कर सकते हैं। इसके अलावा, वहाँ जहाँ बड़ी बड़ी कंपनियां हों जैसे की इंडस्ट्रियल एरिया। ऐसे स्थानों पर लोग ऑफिस से बाहर निकलने के बाद चट्टा चरपट्टा करते है अर्थात कुछ चटपटा सा खाने की कोशिस करते हैं।
आप इस व्यवसाय को एक छोटी सी दुकान में शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा, यदि आपको कहीं अच्छी जगह पर पॉश एरिया में अच्छी व्यापारिक जगह मिल जाती है, तो आप इसे एकरेस्टोरेंट के रूप में भी शुरू कर सकते हैं और इसे उच्च स्तर पर चला सकते हैं। ध्यान दें, आपको केवल लोगों से भरी हुई स्थान का ही चयन करना चाहिए, क्योंकि तभी यह व्यवसाय आसानी से संचालित हो सकता है।
मोमोज के बिज़नेस के लिए जरूरी पंजीकरण एवं लाइसेंस।
आप मोमोज के बिज़नेस की शुरुआत बिना किसी लइसेंस के कर सकते हैं। हालाँकि याद रहे जब आपका बिज़नेस थोड़ा चल जाये तो आप निम्नलिखित पंजीकरण और लाइसेंस ले सकते हैं
- फ़ूड लाइसेंस (fssai) (अनिवार्य)
- GST नंबर (यदि आपका एक प्रॉपर रेस्टोरेंट है तो)
नोट: उपरोक्त बताये गए डॉक्यूमेंट पर्याप्त है फिर भी आप यदि बड़े लेवल पे बिज़नेस करने की सोच रहे हैं तो एक बार नजदीकी सरकारी व्यापार विभाग से संपर्क कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप फ़ूड लाइसेंस की वेबसाइट पर विजिट कर सकते है : https://fssai.gov.in/hi/
मोमोज के बिज़नेस के लिए जरूरी स्टाफ मेंबर (Staff)
मोमोस का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक मोमोज बनाने वाले कुकिंग मास्टर की जरूरत होगी जिसका काम होगा मोमोज को सही तरीके से बनाना और उसकी गुणवत्ता को मेंटेन करना। आपको एक वेटर चाहिए होगा जो कारीगर की मदद करेगा मोमोज को बनवाने में और फिर उन्हें बेचने में या फिर सर्व करने में।
आप मोमोज की बिक्री के दौरान मिलने वाले पैसों का हिसाब किताब रख सकते हैं और रॉ मटेरियल का अरेंजमेंट कर सकते हैं और ओवरऑल अपने बिजनेस पर ध्यान दे सकते हैं।
ध्यान रहे आप जिस भी कुकिंग मास्टर को हायर कर रहे हैं उसे अच्छे मोमोज बनाना आता हो और वह साफ सफाई का भी ध्यान रखता हो। इसी तरह से आप जिस वेटर को हायर कर रहे हैं उसकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए और जो कस्टमर से अच्छे से बात कर सके। आपको स्टाफ अपने लोकल एरिया में आसानी से मिल जाएगा या फिर आप ऑनलाइन के माध्यम से भी स्टाफ को हायर कर सकते हैं। यह दोनों स्टाफ शुरुआती बिजनेस के लिए आवश्यक है हालांकि जैसे-जैसे आपका बिजनेस पड़ता जाएगा वैसे-वैसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से स्टाफ मेंबर की संख्या बढ़ा सकते हैं।
नोट: यदि आपके घर के सदस्य आपको हेल्प कर सकते हैं तो शुरुआत में स्टाफ रखने की जरुरत नहीं है। आप खुद भी मोमोज को बनाना सीख कर यह व्यापार स्टार्ट कर सकते हैं।
मोमोस की पैकेजिंग – जो दिखता हो वो विकता है। (Packaging)
मोमोज़ को गर्म और ताजगी सहित खाने का आनंद ही कुछ अलग होता है, इसलिए इसकी पैकेजिंग को ध्यान से करें। इसके साथ ही, आप जो भी सामग्री सर्व कर रहे हैं, उसकी सर्विंग प्लेट पर भी ध्यान देना होगा ताकि आपकी पैकेजिंग बेहतर हो और आपके मोमोज़ भी बेहतर हों, जिससे आपका व्यापार आसानी से सफल हो सके।
अधिकतर आपके ग्राहक मोमोज़ का स्वाद लेने दुकान पर ही आएंगे हालाँकि अगर उन्हें इसे पार्सल में लेना हो तो आपको पैकेजिंग पर ध्यान देना पड़ेगा बहुत सारे व्यापार खराब पैकेजिंग के कारण असफल हो जाते हैं। आप इसके लिए बाजार में उपलब्ध तैयारअलुमिनम कोटेड बॉक्स का उपयोग कर सकते हैं और इसके साथ ही आप एल्यूमिनियम एंड पेपर मिक्स्ड पाउच का भी उपयोग कर सकते हैं, ताकि आपके मोमोज़ गर्म और ताजे बने रहे।
मोमोज के बिज़नेस की मार्केटिंग
किसी भी बिज़नेस की मार्केटिंग एक बहुत बड़ा किरदार निभाती है। और जब बात खाने पीने के आइटम्स की हो तो असली मार्केटिंग तो ग्राहक ही कर हैं, बसर्ते आपका खाना अच्छा हो।
हम आपको बताने जा रहे है कि आप किन तरीकों से मार्केटिंग कर सकते हैं :
- अपनी दुकान पे प्रॉपर साइन बोर्ड लगाना है। मोमोज की फोटो सहित
- न्यूज़ पेपर के साथ में पम्पलेट बटवाने हैं।
- व्हाट्सप्प के स्टेटस में दुकान का प्रचार करना है।
- ग्राहकों को नए नए ऑफर्स के बारे में व्हाट्सप्प के माध्यम से है।
- किसी आस पास के यूटूबर से दूकान का प्रचार करनवाना है।
- फेसबुक Advt के माध्यम से
- पैकेजिंग के ऊपर अपनी ब्रांडिंग करनी है।
- जोमाटो / स्विग्गी एप्प्स के ऊपर रजिस्टर करें। ऐसा करने से आपकी रेपो बनेगी।
- अपनी दूकान का logo बनवायें और एक अच्छा सा नाम रक्खें।
मोमोज की दुकान के लिए कुछ नाम के सुझाव: (momos shop name ideas)
- Momo Delights
- Tasty Dumplings
- The Momo Hub
- Flavors of Momo
- Momo Magic
- Dumpling Paradise
- Momo Mania
- The Momo Junction
- Momo Fusion
- Steamy Bites
मोमोज का काम करने के लिए कुल निवेश :
मोमोज के बिजनेस में कितना निवेश होगा यह इस बात पर निर्भर करना है कि आप बिजनेस को छोटे स्तर पर करना चाह रहे हैं या बड़े स्तर पर। शुरुआती स्तर पर आप आसानी से ₹5000 से ₹10,000 के बीच किसी छोटे स्थान पर मोमोज के बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
हालाँकि यदि आप व्यापार किसी फूड ट्रक पर चालू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फूड ट्रक के अलावा ₹100000 तक की निवेश की जरूरत हो सकती है वहीं यदि आप मोमोज को किसी रेस्टोरेंट खोलकर बेचना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम दो से तीन लाख रुपए की पूंजी होनी ही चाहिए ,साथ ही साथ आपको कुछ पैसे कैश में रखने होंगे जिससे कि अगर कुछ महीनो तक इनकम ना भी हो तो आप अपने बिजनेस को दृढ़ता के साथ और मजबूती के साथ चालू रख सकें।
पैसों की व्यवस्था:
दोस्तों आप सोच रहे होंगे की पांच -दस हजार के लिए पैसों की व्यवस्था करने की क्या ज़रूरत है। दोस्तों आज भी बहुत सारे ऐसे लोग है जिनको 5 -10 हजार रुपये इकठ्ठे करना बहुत कठिन काम है। ऐसे में सबसे अच्छा उपाय होता है की अपने करीबी दोस्तों और रिस्तेदारो से सहायता लो। यदि आपकी एक से दो लाख रुपये चाहिए और यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं या फिर मुद्रा योजना जैसी योजनाओ का लाभ भी उठा सकते हैं लोन लेने में।
मोमोज बिज़नेस शुरू करने का प्लान
दोस्तों किसी भी व्यापार को शुरू करने से पहले उसकी प्लानिंग करना बहुत ही जरूरी होता है। उसी तरह मोमोज का बिज़नेस करने के लिए भी एक अच्छी योजना बनाना जरूरी है। इस योजना में निम्नलिखित मुद्दों का ध्यान देना बहुत जरूरी है:
प्रारंभिक निवेश, स्थान का चयन, ग्राहकों को प्रभावित करने की विधि, व्यापार का प्रबंधन (दुकान, लारी, स्टॉल), व्यापार को सजाने की विधि, कारीगर को रखना या नहीं रखना, और कर्मचारियों की संख्या।
व्यापार योजना बनाते समय, आपको अपने उद्देश्यों, स्थानीय बाजार और ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखना चाहिए। इस योजना से आपको अपनी दुकान का आर्थिक प्रबंधन, संसाधनों की आवश्यकताएं, मार्केटिंग और प्रचार की योजना, और मार्केटिंग के तरीकों के बारे में सोचने में मदद मिलेगी।
आपकी योजना में उचित वित्तीय प्रबंधन, सुरक्षित और आदर्श स्थान का चयन, आकर्षक और उपयोगी दुकान की सजावट, और तकनीकी आवश्यकताओं को भी ध्यान में रखना चाहिए। साथ ही, आपको अपने व्यापार के लिए मुकाबलापूर्ण मूल्य निर्धारण, मार्केटिंग की रणनीतियों का अध्ययन, और ग्राहक सेवा को महत्व देना पड़ेगा।
एक बेहतर योजना तैयार करने के लिए, आपको अपने व्यापार को पूरी तरह समझना और अवसरों को पहचानना होगा। अनुभवी व्यापारियों से सलाह लें, बाजार का अध्ययन करें, और नवीनतम ट्रेंड्स और प्रदर्शन पर ध्यान दें। धीरे-धीरे व्यापार को बढ़ाने के लिए उसे विस्तार दें और नियमित रूप सेअपडेट और सुधार करें।
इस तरह, व्यापार योजना आपकी सफलता की ओर एक मार्गदर्शक बनाएगी और आपको व्यापार के प्रबंधन में मदद करेगी।
To Do चेकलिस्ट
Checklist Item | Details |
---|---|
निवेश | Minimum ₹5,000 to ₹10,000 |
बिज़नेस प्लानिंग एवं स्टार्टअप टाइम | 15 -30 दिन |
लाभ मार्जिन | 50% से 70% |
स्टाफ मेंबर | 1 से 2 स्टाफ से शुरू करें |
प्रतिदिन कार्य का समय | 10 am से 10 pm |
प्रतिदिन का खर्चा | दुकान का रेंट और स्टाफ की सैलरी के हिसाब से होगा |
प्रतिदिन की बिक्री जिससे प्रतिदिन का खर्चा निकल जाये | इस लेख में नीचे दिए गए कैलकुलेटर का प्रयोग करें |
दुकान की लोकेशन | जहाँ ग्राहकों की संख्या ज्यादा हो |
परमिट और लाइसेंस | fssai खाद्य लाइसेंस और GST |
जरूरी सामान और रॉ मैटेरियल | मोमोज स्ट्रीमर, अन्य जरूरी बर्तन, फर्नीचर, खाद्य सामग्री इत्यादि |
मेन्यू सिलेक्शन | मेन्यू के लिए मोमोज के प्रकारों पर निर्णय लें |
कीमत निर्धारण रणनीति | प्रतिस्पर्धी और लाभदायक मूल्य निर्धारित करें |
गुणवत्ता सामग्री | ताजा और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री |
स्वच्छता और साफ़ सफाई | उचित स्वच्छता और स्वच्छता प्रथाओं का पालन करें |
स्टाफ मेंबर की ट्रेनिंग | भोजन तैयार करने और ग्राहक सेवा पर कर्मचारियों को प्रशिक्षित करें |
मार्केटिंग और प्रचार | ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एकमार्केटिंग योजना |
ग्राहक प्रतिक्रिया और सुधार | प्रतिक्रिया प्राप्त करें और व्यवसाय में सुधार करें |
वित्तीय प्रबंधन | व्यय, आय को ट्रैक करें और वित्तीय रिकॉर्ड बनाए रखें |
निरंतर सीखना और लागू करना | उद्योग के रुझानों के साथअपडेट रहें और तदनुसारअप्लाई करें |
ग्राहक सेवा | उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करें |
विस्तार और विविधता | मेन्यू को डिमांड के हिसाब से अपडेट करें और वितरण सेवाओं को ऑनलाइन भी पेशकश करने पर विचार करें |
Required Daily Sales to Cover Daily Expenses Calculator:
Expense Calculator
Use the calculator below to estimate your daily sales required to cover your expenses:
मोमोज बिज़नेस के जोखिम
मोमोज बिज़नेस में होने वाले जोखिमों के बारे में आपको अवगत होना चाहिए ताकि आप इस व्यापार को सफलता के मार्ग पर चला सकें। यहां हम आपके साथ मोमोज व्यवसाय के जोखिमों पर चर्चा करेंगे ताकि आप अपने व्यवसाय में उच्चतम संभावित नुकसान को कम कर सकें।
- आपके मोमोज का टेस्ट ना होना: मोमोज का टेस्ट आपके व्यवसाय की मुख्यता होती है। यदि आपके मोमोज का टेस्ट अच्छा नहीं है, तो लोग आपकी दुकान को छोड़कर अन्य स्थानों पर जाएंगे। इसलिए, आपको अपने मोमोज में टेस्ट को महत्व देना होगा और कुशल मोमोज कारीगर की सेवाएं लेनी होंगी। इससे आपके मोमोज का टेस्ट बेहतर होगा और आपका व्यवसाय मजबूत होगा।
- चटनी की गुणवत्ता: मोमोज के साथ चटनी का महत्वपूर्ण संयोग होता है। लोग चटनी के तीखे स्वाद के लिए मोमोज खाना पसंद करते हैं। इसलिए, आपको चटनी की गुणवत्ता को ध्यान में रखना चाहिए ताकि आपके ग्राहक आपके मोमोज के साथ ताजगी का आनंद ले सकें।
- वैरायटी की उपलब्धता: अपनी दुकान पर विभिन्न प्रकार के मोमोज की वैरायटी को पेश करना आवश्यक है। लोगों को विकल्पों की आवश्यकता होती है और यदि आपके पास विभिन्न प्रकार के मोमोज नहीं हैं, तो आप उन्हें खो देंगे। इसलिए, आपको अपनी दुकान पर विभिन्न प्रकार के मोमोज रखने की योजना बनानी चाहिए ताकि आप अपने ग्राहकों को संतुष्टि प्रदान कर सकें।
- उचित मूल्य संरचना: आपको अपने मोमोज के मूल्य में विवेकपूर्वक अंतर रखना होगा। यदि आप अपने मोमोज के मूल्य को अधिक रखेंगे, तो आपकी बिक्री में कमी हो सकती है। आपको आरंभिक दिनों में अपने मोमोज के मूल्य कम रखना चाहिए ताकि आपको अधिक से अधिक ग्राहक मिल सकें। बाद में आप अपनी पसंद के अनुसार मूल्य में वृद्धि कर सकते हैं।
आशा है कि ये जानकारी आपको मोमोज व्यवसाय में जोखिमों के बारे में अवगत कराने में सहायता करेगी। ध्यान रखें कि बिजनेस में जोखिम तो होता ही है, लेकिन सही योजना, आवश्यक दक्षता और मेहनत के साथ आप अपने मोमोज व्यवसाय को सफल बना सकते हैं।
मोमोज बिज़नेस में लाभ
मोमोज बिजनेस में लाभ की बात करते हैं। यह बिजनेस एक आकर्षक मार्जिन प्रदान करता है। आप यहां से पहले दिन से ही लाभ उठा सकते हैं। वैश्विक मानकों के अनुसार, हमारे देश में हर मोमोज विक्रेता रोजाना लगभग 500-1000 रुपये तक की कमाई करता है। यदि आप रोजाना 500 रुपये कमाते हैं, तो आपकी मासिक कमाई 15,000 रुपये होती है। कुछ मोमोज विक्रेता रोजाना 15,000 रुपये से भी अधिक कमाई करते हैं। इस तरह से, जब आप वास्तविकता में अपना व्यवसाय शुरू करते हैं, तब आपको वास्तविक कमाई का अनुभव होगा। हालांकि, इंटरनेट पर विभिन्न वेबसाइटों पर हमने देखा है कि मोमोज व्यापार के माध्यम से आप मासिक 30,000 से 100,000 रुपये तक की आय कमा सकते हैं।
खाने-पीने के व्यवसाय में आमतौर पर अच्छी मार्जिन होती है। मोमोज विक्रेता बनने के बाद, आपको प्रतिदिन 500 से 1,000 रुपये के बीच का मुनाफा आराम से हो सकता है।जब आपका व्यवसाय धीरे-धीरे बेहतर स्तर पर पहुंचता है और आपके पास अधिक संख्या में ग्राहक आने लगते हैं, तब इस कमाई का आंकड़ा कई गुना बढ़ सकता है।
FAQ
Q: क्या मोमोज बिज़नेस प्रॉफिटेबल है ? (Is momos business profitable?)
Ans: मोमोज बिज़नेस काफी प्रॉफिटेबल बिज़नेस है। सही तरीके से मोमोज बिज़नेस करने के लिए कृपया हमारा लेख पढ़े।
Q: मोमोज बनाने के लिए कितना समय लगता है?
Ans: मोमोज बनाने का समय व्यापार के स्तर और मोमोज की संख्या पर निर्भर करेगा। आमतौर पर मोमोज को भाप में पकाने में 6 -8 मिनट लगता है।
Q: मोमोज बिजनेस के लिए कौन-कौन सी बुनियादी सामग्री चाहिए?
Ans: मोमोज बनाने के लिए आपको मैदा, पानी, हरी मिर्च, नमक, तेल या घी, प्याज, लहसुन, अदरक, धनिया पत्ती आदि जैसी बुनियादी सामग्री की आवश्यकता होगी। पूरी जानकारी के लिए हमारा लेख विस्तारपूर्वक पढ़े।
Q: मोमोज व्यापार के लिए कितनी प्राथमिक निवेश की आवश्यकता होती है? (How much does it cost to open a momos shop?)
Ans: मोमोज व्यापार को शुरू करने के लिए आपको मिनिमम 5000 से 10000 रुपये की निवेश की आवश्यकता हो सकती है। इसमें सामग्री के खर्च, उपकरण और स्टॉल की किराया शामिल हो सकता है।
Q: मोमोज बिजनेस से कितनी मुनाफा की उम्मीद की जा सकती है?
Ans: मोमोज बिजनेस से मुनाफा बिजनेस के स्थान और ग्राहकों की संख्या के ऊपर निर्भर करता है। सामान्यतः, मोमोज व्यापार से 50% से 70% तक का मुनाफा कमाया जा सकता है।
Q: मोमोज स्टॉल के लिए कितना स्थान आवश्यक होता है?
Ans: मोमोज स्टॉल के लिए आपको एक छोटे से मध्यम आकार का स्थान चाहिए, जहां ग्राहकों को आराम से बैठकर मोमोज खाने का मजा ले सकें। एक छत और उचित वेंटिलेशन के साथ सुरम्य और स्वच्छ स्थान आपके ग्राहकों को आकर्षित करेगा।
Q: मोमोज व्यापार के लिए विज्ञापन कैसे करें?
Ans: मोमोज व्यापार के लिए विज्ञापन करने के लिए आप निम्नलिखित कदम अपना सकते हैं: सोशल मीडिया पर प्रचार करें। प्लेकार्ड्स, पोस्टर्स, और होर्डिंग्स का उपयोग करके स्थानीय क्षेत्र में प्रमोट करें। समुदाय के आयोजित मेले, हाट और सार्वजनिक ईवेंट में अपना स्टॉल स्थापित करें।
निष्कर्ष
मोमोज बिजनेस के लिए खुद को तैयार करें! हमने इस लेख में मोमोज व्यापार की योजना को विस्तारपूर्वक चर्चा की है, जिससे आप इस व्यवसाय को आसानी से शुरू करके पैसे कमा सकें। हमें आशा है कि इस ज्ञानवर्धक जानकारी से आपको बहुत लाभ मिलेगा और आप अपने भविष्य में इस व्यापार में सफलता प्राप्त करेंगे।
इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा करें और सोशल मीडिया पर शेयर करें, ताकि यह ज्ञान और लोगों के लिए उपयोगी हो सके। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हों, तो कृपया कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें। हम आपके सवालों का तुरंत उत्तर देने का प्रयास करेंगे। धन्यवाद कि आपने हमारे इस महत्वपूर्ण लेख को अंत तक पढ़ा और अपना कीमती समय दिया। हमारी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं!
मोमोज बिज़नेस प्लान pdf (momos business plan pdf)
PDF प्राप्त करने हेतु कृपया आप हमें ईमेल या कमेंट करें।